श्वेता
सोनमर्ग में आपको बर्फ से ढके पहाड़ों, ग्लेशियरों, झीलों और विदेशी वनस्पतियों की खूबसूरती देखने को मिलेगी। आप यहां स्कीइंग के साथ-साथ स्लेजिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
सोनमर्ग
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर का एक फेमस हिल रिसॉर्ट है। यहां स्कीइंग के साथ-साथ आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग आदि का आनंद भी उठा सकते हैं।
गुलमर्ग
इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। यह जगह आपको बर्फ से ढके पहाड़ों, घाटी और तवांग चू नदी की सुंदरता में ले जाएगी। यहां भारत का सबसे बड़ा मठ भी है।
तवांग
इस जगह पर आपको हरे-भरे घास के मैदान, सेब के बाग और बर्फ की सुंदर सफेद चादर सब देखने को मिलेगा। आप जैसे ही यहां पहुंचेंगे, सफेद पहाड़ों का दीदार कर पाएंगे।
औली
पटनीटॉप एक बेहद ही सुंदर जगह है। यहां आपको बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, चीड़ और देवदार के जंगलों, पर्वत श्रृंखलाओं और चिनाब नदी की सुंदरता भी देख सकते हैं।
पटनीटॉप
मनाली देश का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेसेज है।बर्फबारी शुरू होते ही यहां पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है। चारों ओर बर्फीली वादियों से घिरा नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।
मनाली
चारों ओर से बर्फीली पहाड़ियों से ढका हुआ शिमला टूरिस्ट्स को लुभाता है। ये जगह स्नो फॉल के लिए फेमस है। शिमला में अक्टूबर-नवंबर में बर्फबारी शुरू हो जाती है।
शिमला
मसूरी बेहद खूबसूरत जगह है। यहां के प्राकृतिक नजारे देखने लायक हैं। अगर बर्फीली जगहों की सैर करना चाहते हैं तो मसूरी की सैर पर जा सकते हैं और बर्फबारी का मजा ले सकते हैं।
मसूरी
श्वेता