श्वेता
अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो वायनाड की चेंब्रा पीक आपके लिए बेस्ट जगह है। यह जगह अडवेंचर लवर लोगों के लिए बेस्ट है।
चेंब्रा पीक
यह पलक्कड़ जिले की नीलगिरि की पहाड़ियों पर स्थित है। नेचर लवर्स के साथ वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए भी यह बेस्ट जगहों में से एक है।
साइलंट वैली नैशनल पार्क
अगर आप केरल में ऑफबीट जगह का मजा लेना चाहते हैं तो एडक्कल गुफा बेस्ट ऑप्शन है। यह जगह हिस्ट्री लवर्स को काफी पसंद आएगी।
एडक्कल गुफा
कोच्चि शहर से कुछ दूर स्थित कुंबलंबी एक छोटा सा खूबसूरत गांव है। यहां ज्यादातर मछुआरे रहते हैं। यह भीड़भाड़ से दूर बेहद खूबसूरत जगह है।
कुंबलंबी
यह दो ख़ूबसूरत नदियों किल्ली और कर्मणा के संगम से बना है। यह कनू राइड्स के लिए बहुत फेमस है। इस जगह पर कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स भी होते हैं।
थिरूवल्लूम बैकवॉटर्स
यह बहुत पुराना बंदरगाह है जो इतिहास की प्रसिद्ध कालीकट जगह के नज़दीक मौज़ूद है। पुराने समय में व्यापार के लिए इस जगह का प्रयोग होता था।
बेपोर बीच
वेम्बनाड झील पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। यहां बीच में झील,नारियल के पेड़ और छोटे छोटे घर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
वेम्बनाड झील
वर्कला मछलियों और झरनों के लिए देश दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग का शानदार नजारा देख सकते हैं।
वर्कला
श्वेता