निक्की कुमारी

Travel

ये हैं भारत के सबसे अमीर मंदिर, पानी की तरह बरसता है पैसा: Richest Temples

भारतीय परंपरा और इतिहास में मंदिरों का बड़ा महत्व है। इसी तरह भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनकी इतनी मान्यता है कि लोग यहां भर-भरकर चंदा देते हैं। आइए जानें भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में-

ये मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में है। इस मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है। 

पद्मनाभ स्वामी मंदिर

भक्त यहां हर साल लगभग 650 करोड़ रुपये दान के रूप में देते हैं। लड्डू का प्रसाद बेचने से ही मंदिर को लाखों रुपये की कमाई होती है। मंदिर के पास नौ टन सोने का भंडार है। 

तिरुपति बालाजी मंदिर

इस सूची में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और डॉलर हैं। 

साई बाबा मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर को देश के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। इस मंदिर से हर साल 500 करोड़ रुपये की आय होती है जो इसे देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक बनाती है।

वैष्णो देवी मंदिर

बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों से लेकर बिजनेस टायकून तक, यहां कई मशहूर हस्तियां देखी जाती हैं। रिकॉर्ड के अनुसार, मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की इनकम होती है।

सिद्धिविनायक मंदिर

मंदिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये की है। इस मंदिर परिसर में करीब 33,000 मूर्तियां हैं। यह देश के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है। इस मंदिर में रोजाना 20 से 30 हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

मीनाक्षी मंदिर

निक्की कुमारी

मध्य प्रदेश की इन ऑफबीट डेस्टिनेशन्स पर लें घूमने का मजा: MP Offbeat Places