इन टिप्स अपनाकर बच्चों की दिवाली बनाएं सुरक्षित

Parenting Tips

निक्की मिश्रा

दिवाली के मौके पर काफी ज्यादा धुआं और शोर-शराबा होता है। इससे बच्चों को नुकसान हो सकता है। ऐसे स्थानों से बच्चों को दूर रखें। 

धुएं और शोर से रखें दूर

3 साल से छोटे उम्र के बच्चों को अकेला न छोड़ें। इस दौरान कई तरह के दीए और लाइट्स होते हैं, जिससे बच्चे को नुकसान हो सकता है। 

अकेला न छोड़ें

सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है, जिससे आग जल्दी पकड़ सकता है। कोशिश करें कि इस दौरान बच्चों को सैनिटाइजर इस्तेमाल न कराएं।

सैनिटाइजर का न करें प्रयोग

जहां पटाखे जल रहे हैं, ऐसे स्थानों से अपने बच्चों को दूर रखें। ताकि किसी गंभीर अनहोनी से आप अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकें।

पटाखों से रखें दूर

दिवाली के समय कई तरह की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। अपने बच्चों को इन दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उनके आसपास ही रहें।

बच्चों के आसपास ही रहें

दिवाली पर चारो ओर लाइट्स और आग चलती हैं, ऐसे में बच्चों को जल्दी आग पड़ने वाले कपड़े न पहनाएं। कोशिश करें कि उन्हें कॉटन के ही कपड़े पहनाएं।

सही कपड़े पहनाएं

त्योहारों में बच्चे जमकर मिठाईयां खाते हैं। ऐसे में शरीर में शुगर का स्तर बढ़ने से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा मिठाईयां खाने से रोकें। ।

मिठाईयां ज्यादा न खाने दें

कुछ बच्चे जले पटाखों को बार-बार देखने के लिए जाते हैं,  दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए बच्चों को जले पटाखों से दूर रखें। 

जले हुए पटाखों से रखें दूर

दिवाली में बाहर कई तरह के पटाखे जले होते हैं, ऐसे में बच्चों को पैरों में सही तरीके का फुटवियर पहनाएं। ताकि इन पटाखों से बच्चे के पैर को नुकसान न पहुंच सके।

सही फुटवियर पहनाएं

ये फैंसी लाइट्स आपके दिवाली डेकोरेशन में लगाएंगी चार-चांद

DECORATION TIPS

स्वाति कुमारी