सुनैना
मेकअप करना लड़कियों को काफी पसंद होता है। अगर आपके पास समय की कमी है, तो आइये जानते हैं कम समय में होने वाली मेकप टिप्स।
मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, फिर इसे टोन करें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।
मेकअप का बेस बेहद जरूरी है,इसलिए स्ट्रॉन्ग बेस के लिए लाइट फाउन्डेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें।
अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या दाग-धब्बे हैं तो इसके लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें।
मेकअप को सेट करने के लिए पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और उसके बाद हल्के रंग के ब्लश का इस्तेमाल करें।
आंखों पर आइलाइनर, काजल और मस्कारा लगाने के बाद अपने आउटफिट की मैचिंग लिपस्टिक लगायें। आप लिप बाम भी यूज कर सकती हैं।
अच्छे मेकअप के साथ सुंदर सी हेयरस्टाइल का भी होना जरूरी है। अगर आपके पास टाइम कम है तो आप बाल खुले भी रख सकती हैं।
मेकअप को फिनिश लुक देने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे आप अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाये रख सकती हैं।
सुनैना