मधु गोयल

Fashion

Tamannaah Bhatia का क्लासी साड़ी लुक उड़ा देगा होश

मिल्की ब्यूटी तमन्ना भाटिया अपने लुक्स और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने क्लासी बनारसी साड़ी में सभी को ध्यान अपनी तरफ खींचा। 

इस बनारसी साड़ी को पहनकर तमन्ना काफी प्यारी लग रही हैं। उनका ये ट्रे़डिशनल अंदाज काफी इंस्पायरिंग है।

बनारसी साड़ी

इस साड़ी लुक में जान डालने में उनका ब्लाउज डिजाइन चार-चांद लगाने का काम कर रहा है। इसमें स्टोनवर्क किया गया है। 

ब्लाउज भी है खास

इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मिल्की ब्यूटी ने टेंपल ज्वैलरी सेट कैरी किया है। इसे पहनकर एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। 

ज्वैलरी कलेक्शन

इसके साथ उनका ये क्लासी हेयरस्टाइल उनकी खूबसूरती में जान डाल रहा है। साथ में उन्होंने गजरा भी पेयर किया है। 

क्लासी हेयरस्टाइल

तमन्ना का यही अंदाज उनके फैंस को दीवाना बना देता है। मिल्की ब्यूटी का स्टाइल ही सबसे अलग है। 

गजब है अदाएं

लुक को ओवरऑल कंप्लीट करने का काम उनका सिंपल और सोबर मेकअप कर रहा है। साथ में बिंदी कहर ढा रही है। 

सिंपल मेकअ

Health

मधु गोयल

Actress के ये 6 पैंट सूट डिजाइन उड़ा देंगे होश