Celebs Fashion

 इन एक्ट्रेस का मांगटीका है बेस्ट, लुक को लगेगा चार चांद

प्रतिमा सिंह

ईयररिंग्स पहनना कम पसंद करती हैं तो मांगटीका आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

आलिया भट्ट से लेकर जैकलीन फर्नांडिज का ये मांगटीका लुक को बनाएगा खूबसूरत।

सारा अली खान का मांगटीका जिसकी डिजाइन काफी लाइटवेट है और ये हटके लुक देगा। 

करिश्मा कपूर ने लहंगा सेट के लुक को पूरा करने के लिए कुंदन मांग टीका कैरी किया है।

आलिया भट्ठ का ये मांग टीका शादी समारोहों के लिए निश्चित रूप से आपकी मदद कर सकता है।

आपका चेहरा लंबा है तो श्रद्धा कपूर का ये हैवी गोल डिजाइन का मांगटीका बेहद खूबसूरत लगेगा।

अगर आप अलग-आकर्षक दिखना चाहती हैं तो करीना की तरह यह लंबा मांग टीका चुन सकती हैं।

जैकलीन फर्नांडिस का राजस्थानी मांगटीका आपके लुक्स में चार चांद लगा देता है। 

अनन्या पांडे के डायमंड मांग टीका को आप अपनी संगीत की रात में पहन सकती हैं। 

शिल्पा शेट्टी ने येलो अपने आउटफिट के साथ गोल्डेन फ्लोरल मांगटिका कैरी किया है।

सुनैना

Celebrity Fitness

टोंड फिजिक के लिए रितु वर्मा का फिटनेस रूटीन