Earrings design: यूनिक और एलिगेंट लुक के लिए पहनें ट्रेंडी और स्टाइलिश इयररिंग्स 

प्रतिमा सिंह

_____   

किसी भी शादी, पार्टी या फेस्टिवल में स्टाइलिश और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो कुछ ट्रेंडी इयररिंग्स ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।  

 ट्रेडिशनल पहन रही हैं तो ऐसे में आप कुंदन इयररिंग्स को चुन सकती हैं। ये बाजार में आसानी से 500-800 तक मिल जाते हैं।

          कुंदन इयररिंग्स 

इस तरह के इयररिंग्स हर तरह के आउटफिट के लिए बेस्ट होते हैं। ये 250-350 रुपये तक की कीमत में मिल जाते हैं।

     बोहो स्टाइल इयररिंग्स

मिनिमल और ट्रेंडी स्टाइल के लिए इंडो-वेस्टर्न इयररिंग्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये बाजार में 200-300 रुपये में मिल जाएंगे।

    इंडो-वेस्टर्न इयररिंग्स 

लहंगा और साड़ी जैसे आउटफिट को ये इयररिंग्स बेहद स्टाइलिश बना देती हैं। ये करीब 600 रुपये तक मार्केट में मिल जाते हैं।

         झुमकी इयररिंग्स 

ऐसे  झुमके भी बहुत स्टाइलिश लगते है। 200 रु. तक मिलने वाली ये इयररिंग डेली वियर के लिए भी बेस्ट ऑप्शन होती है।

          क्रॉप्स सुई धागा

इस तरह के हैवी इयररिंग से आपको रॉयल और स्टाइलिश लुक मिल सकता है। ये मार्केट 150-500 तक के रेट में मिल जाएंगे।

      पर्ल स्टाइल इयररिंग्स

अगर आप पंजाबी सूट के साथ इसे कैरी करेंगी तो बेस्ट लुक मिलेगा। ये इयररिंग्स मार्केट में 300 से लेकर महंगे दामो में भी मिलते हैं। 

          डायमंड इयररिंग्स

Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं ये तस्वीरें, होगी बरकत 

प्रतिमा सिंह