सुनैना

Spices

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे मसाले

यह मसाला दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है। एक किलोग्राम केसर की कीमत ढाई लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक हो सकती है।

केसर

यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा मसाला है। इसकी 1 किलो की कीमत हैं लगभग 60 से 80 हज़ार रुपये।

वनीला

यह एक खड़ा मसाला हैं जिसे गरम मसाले के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इसकी 1 किलो की कीमत हैं लगभग 2500 से लेकर 3000 रुपये।

महलाब

यह मसाला गरम मसालों में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी 1 किलो की कीमत हैं लगभग 1000 से 1500 रुपये।

लंबी काली मिर्च

खाने को स्वादिस्ट और सुगंधित बनाने की लिए इलाइची की इस्तेमाल किया जाता हैं। इसकी 1 किलो की कीमत हैं लगभग 5000 से 8000 रुपये।

इलाइची

इसके इस्तेमाल से खाने में मिठास और तीखापन दोनों का स्वाद मिलता है। इसकी 1 किलो की कीमत हैं लगभग 800 से लेकर 1500 रुपये।

दालचीनी

इसके इस्तेमाल से मुँह की बदबू और लीवर की समस्यायें ठीक हो जाती हैं। इसकी 1 किलो की कीमत हैं लगभग 1500 से 2000 रुपये।

लौंग

खाने को चटपटा और स्वादिस्ट बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। इसकी 1 किलो की कीमत है लगभग 1500-2000 रुपये।

काली मिर्च

इसका पौधा कुछ हद तक अदरक और इलाइची के पौधे जैसा है। इसकी 1 किलो की कीमत है 7000 से लेकर 10,000 हज़ार रुपये।

ग्रेन्स ऑफ पैराडाइस

काला जीरा या कलौंजी एक भारतीय मसाला है। यह मुख्य रुप से तड़के में डाला जाता है। इसकी 1किलो की कीमत है 250 से 500 रूपये।

काला जीरा

Health: जानिए वे 10 कारण जिनकी वजह से मेवा और सीड्स का सेवन हो सकता है फायदेमंद