Renuka Goswami

Hair Styling 

सोनिया बंसल के साड़ी स्पेशल हेयर स्टाइल 

बिगबॉस 17 फेम एक्ट्रेस सोनिया बंसल अक्सर अपने बेहद खूबसूरत साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसके अलावा सोनिया अपने हेयर स्टाइल्स को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंटल हैं। 

सोशल मीडिया पर सोनिया बंसल के एथेनिक लुक्स और खास साड़ी हेयर स्टाइल काफी पसंद किए जाते हैं। आइए आज सोनिया बंसल से कुछ हेयर स्टाइलिंग टिप्स जानते हैं।

खूबसूरत साड़ी के साथ सबसे खास हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो लूज फ्रंट पार्टीशन के साथ सोनिया का ये क्लीन क्लासिक लो बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

लो बन हेयर स्टाइल 

ये पोनीटेल टोटल ड्रामा लुक क्रिएट करने के लिए बढ़िया और ट्रेंडी ऑप्शन है। कर्ली पोनीटेल हल्के बालों को वॉल्यूम देती है। आप भी साड़ी के साथ ये ट्राई कर सकती हैं।

कर्ली पोनीटेल हेयर स्टाइल

साड़ी के साथ लंबे बालों का बन और फ्रेश गजरा इंडियन ब्यूटी की पहचान है। अगर आप कुछ क्लासिक ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो ये गजरा हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। 

खूबसूरत गजरा लुक 

ओपन कर्ल हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंडी है। जो खूबसूरत दिखने के साथ-साथ चेहरे को बढ़िया तरीके से फ्रेम करता है। आप इसमें बालों का पार्टीशन अपने अनुसार कर सकती हैं। 

लूज कर्ल हेयर स्टाइल

एफर्टलेस लूज और मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल साड़ी को खास, खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देता है। आप सोनिया का ये मैसी ब्रेड किसी भी साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। 

मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल