प्रतिक्षा पांडेय
अगर अपने त्योहार सीजन को बनाना है शानदार,तो सुने ये सॉन्ग
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला और ऐसे हम सभी के मन में कही न कही पर्व से जुड़े सॉन्ग सुने का मन करता है।
तो चलिए आज हम आपको त्योहार सीजन में सुनने वालों सॉन्ग के बारे में बताती हूं। जिसे सुने के बाद आप खुद को झूमने से नहीं रोक पाओगे।
ढिंढोरा बाजे रे त्योहार सीजन के लिए बेस्ट सॉन्ग है। ये सॉन्ग फिल्म रोकी और रानी की प्रेम कहानी की है।
मारबो रे सुगवा ये बिहार का सबसे मशहूर सॉन्ग में से एक है। इस सॉन्ग को ज्यादा तर छठ के समय में सुना जाता है।
इस सॉन्ग सुने के बाद आप घर जाने से खुद को रोक नहीं पाओगे,क्योंकि ये छठ का मशहूर सॉन्ग में से एक है।
नगाड़ा संग ढोल सॉन्ग फिल्म राम-लिला फिल्म का है। इस सॉन्ग को सुनने के बाद आप खुद को डांस करने से रोक नहीं पाओगे।
आदित मनाईला सॉन्ग बिहार के कल्चर को बहुत बारीकी से दर्शाता है। ये सॉन्ग छठ के दिनों में खूब सुना जाता है।
Trip Hacks:ये है दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्थल
प्रतिक्षा पांडेय