Renuka Goswami

Hair Styling 

सोनाक्षी सिन्हा के यूनिक और खूबसूरत हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने खूबसूरत लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड सेट करती नजर आती हैं। और फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो उनके लुक्स में सबसे यूनिक और खास उनके हेयर स्टाइल होते हैं। 

रोमांटिक कर्ली वेव्स से लेकर पोनीटेल और ब्रेड तक एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हर तरह के हेयर स्टाइल कैरी करना और अपने बालों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।

सोनाक्षी आजकल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी के प्रमोशनल इवेंट्स पर खूबसूरत लुक्स को स्टाइल करती नजर आ रही हैं। आइए सोनाक्षी से कुछ हेयर स्टाइलिंग टिप्स जानते हैं। 

फ्रंट बैंग्स को स्टाइल कर कोई अच्छा हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो सोनाक्षी का यह हेयर स्टाइल बढ़िया ऑप्शन है। सोनाक्षी ने इस लुक में फ्रंट बैंग्स को लॉन्ग पोनीटेल में बालों को टाई किया है। 

फ्रंट बैंग्स पोनीटेल  

सोनाक्षी ने एथेनिक आउटफिट को मैसी हेयर बन और बेहद खूबसूरत सफेद गुलाबों के साथ फ्रेश गजरा लुक स्टाइल किया है। आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये खास गजरा लुक ट्राई कर सकती हैं।

फ्रेश गुलाब गजरा  

सोनाक्षी का लो एफर्ट ट्रेंडी कर्ली हेयर स्टाइल एथेनिक और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। बालों को हल्का कर्ली इफेक्ट दे मैसी पोनीटेल को स्टाइल कर लुक को कंप्लीट करें।

पोनीटेल हेयर स्टाइल

सोनाक्षी ने इस लुक में सिल्की स्लीक बालों में सिंपल ब्रेड हेयरस्टाइल को बड़े ही खूबसूरत और यूनिक तरीके से स्टाइल किया है। आप भी ये हेयर स्टाइल वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

ब्रेड हेयर स्टाइल 

इस लुक में सोनाक्षी सिन्हा ने सेंटर पार्टीशन के साथ स्लीक बन हेयर स्टाइल को स्टाइल किया है। आप भी सोनाक्षी का ये स्टाइलिश और ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल एथेनिक और वेस्टर्न वियर के साथ ट्राई कर सकती हैं।

हाई बन हेयर स्टाइल