मधु गोयल
Fashion
हमेशा एक ही तरीके से दुपट्टे को ड्रैप करके बोर हो चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको दुपट्टा ड्रैपिंग के कुछ नए स्टाइलिश को जरूर ट्राई करना चाहिए।
दुपट्टा ओढ़ने का यह सबसे 'ट्रेंडिंग' तरीका है। इसे लहंगे या सूट के साथ केप की तरह पहनें और खुद को एक शोस्टॉपर लुक में बदल लें। इसे पहने के बाद हर कोई आपको ही देखेगा।
केप की तरह
यह सबसे बुनियादी तरीका है, लेकिन अगर आपने बनारसी सूट या दुपट्टा पहना है तो यह बहुत खूबसूरत लगता है। इसे इसकी पूरी चौड़ाई के साथ फैलाकर अपने एक हाथ पर ड्रैप करें।
वन साइड ड्रैप
यह एक और तरीका है जो सबसे लोकप्रिय है। अगर कपड़ा मुलायम और बीच में सादा हो और भारी बॉर्डर वाला हो तो दुपट्टे को स्टोल की तरह पहनें। यह आपके लुक को शानदार बनाएगा।
स्टोल की तरह
दुपट्टे को स्टाइलिश और यूनिक दिखाने का यह एक दिलचस्प तरीका है। इसे अपनी बांहों के चारों ओर लपेटें और अपनी पीठ पर बो की तरह बांध लें। ये सबसे अलग तरीका है।
बो स्टाइल
यह खास 'सिख दुल्हन' लुक है जो आपको एक शाही अंदाज देता है। यही दुपट्टा आपको अपने सिर और छाती पर भी लपेटना होगा। इसके बाद हर किसी की नजर आप पर ही होगी।
रॉयल ड्रैपिंग
अगर आपके दुपट्टे का कपड़ा भारी है और आपको लुक में थोड़ा ड्रामा जोड़ना है, तो इसे कोट या केप की तरह पहनें। ये स्टाइल आजकल काफी पसंद किया जा रहा है और ट्रेंड में है।
श्रग की तरह
मधु गोयल
हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे अंगूठी के ये लेटेस्ट डिजाइन: Ring Designs