सुनैना
महिलाओं के चेहरे पर बाल उगने के पीछे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। आइये जानते हैं महिलाओं के चेहरे पर बाल किन बीमारियों की वजह से निकल सकते हैं।
पीसीओएस बीमारी में महिलाओं के शरीर में सेक्स हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ने लगता है जिससे चेहरे पर अनचाहे और अतिरिक्त बाल उगने लगते हैं।
महिलाओं के शरीर में एन्जाइम की कमी की वजह से मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन की शरीर में अधिकता होने लगती है जिस कारण चेहरे पर बाल उगने लगते हैं।
हाइपरट्राइकोसिस को वेयरवोल्फ सिंड्रोम भी कहते हैं और यह कई बीमारियों की वजह से हो सकता है। इस की वजह से नाक के टिप और कान के पास बाल उगने लगते हैं।
कुशिंग्स सिंड्रोम की वजह से महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल नाम का हार्मोन अधिक बनने लगता है। जब इसमें समस्या होने लगती है तो महिलाओं के चेहरे पर बाल उगने लगते हैं।
ज्यादा स्ट्रेस चेहरे पर फेशियल हेयर बढ़ने की वजह हो सकते हैं। स्ट्रेस और प्रेशर की वजह से शरीर का नेचुरल हार्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है इससे अनचाहे बालों की ग्रोथ तेज़ हो जाती है।
अगर आप ठीक तरह से नींद नहीं ले पा रही हैं और शरीर हमेशा थका हुआ रहता है, तो ये भी एक कारण हो सकता है आपको चेहरे पर अचानक बाल उगने का।
ज़्यादा मछली या ऑयली चीजें खाने से महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है। अगर महिलाओं में इसका लेवल बढ़ रहा है, तो ये चेहरे पर बाल उगने के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
सुनैना