Skin Care शुभांगी अत्रे की चमकती त्वचा का ये हैं राज!

शिखा

शुभांगी अत्रे अपनी त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए रोजाना नारियल पानी पीती हैं।

एक्ट्रेस सेब, पपीता, केला और अनानास जैसे फलों से बना फ्रूट सलाद खाना पसंद करती है।

दाल, नट्स, बीज, अनाज और फलियों का कॉम्बिनेशन वाले स्प्राउट्स फूड्स शुभांगी की डाइट का हिस्सा है।

अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए शुभांगी खूब पानी पीती हैं, जिसका असर त्वचा पर साफ दिखता है।

शुभांगी विटामिन सी से भरपूर आहार लेना पसंद करती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती बरकरार रहती है।

खुद को तरोताजा रखने के लिए शुभांगी चाय की जगह ग्रीन टी  पीना पसंद करती हैं।

उन्होंने अपनी डाइट में हर दूसरे दिन आंवला खाना शामिल किया हैं। साथ ही मसालेदार खाने से परहेज करती हैं।

जूस की बात करें तो शुभांगी संतरे के अलावा लौकी का जूस भी पीती हैं, जिससे उनके चेहरे पर चमक रहती है।

शुभांगी अपने चेहरे पर हल्दी और बेसन का स्क्रब भी करती हैं, जिससे डेड सेल्स से छुटकारा मिलता है।

बढ़ती उम्र को मात देने के लिए शुभांगी टमाटर के रस में शहद, नींबू और काला नमक मिलाकर सेवन करती हैं।

Lip Care होंठों पर नारियल तेल लगाने के फायदे!