श्वेता
ऑयली स्किन आपके चेहरे का निखार छीन लेती है। इसके कारण आपकी त्वचा में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं।
स्किन के ऑयल को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। यहां जानिए कुछ आसान तरीके जो स्किन के ऑयल को कंट्रोल करने में मददगार हैं।
अंडे में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगायें। यह चहरे पर से अतिरिक्त तेल को हटा देता है और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
अंडे का सफ़ेद भाग
मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। ऑइली स्किन से छुटकारा पाने में यह आपकी मदद करता है।
मुलतानी मिट्टी
खीरे को कस कर इसमें चावल का आटा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 20 मिनट बाद धो लें। यह चेहरे से तेल की मात्रा को कम करता है।
खीरा
1चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
बेसन और हल्दी
आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को साफ करता है।
आलू
दही चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है। अपने चेहरे पर दही लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
दही
टमाटर का रस लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इसमें आयल एब्सोर्बिंग एसिड पाया जाता है, जो एक्स्ट्रा आयल को सोख लेता है।
टमाटर
श्वेता