सुनैना
तेजस्वी प्रकाश निस्संदेह एक स्किन केयर बफ है यहाँ पर वह आपको बताएंगी कि कैसे पाएं ग्लोईंग स्किन.
चेहरे को क्लींजिंग करने से तेल, धुल-मिटटी, टैनिंग सब निकल जाती है जिससे त्वचा के ख़राब होने की संभावना रुक जाती है.
स्क्रबिंग करने से स्किन के डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं। इससे त्वचा कोमल और लचीली बन जाती है। साथ ही में स्क्रबिंग स्किन में नई जान डाल देती है.
चेहरे की मसाज करने से स्किन की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं मसाज मांसपेशियों का तनाव कम करती है.
फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ झाइयों को हल्का करने में और स्किन टैन को कम करने में भी सहायक हो सकता है.
चेहरे को भाप देने से उसके रोम छिद्र खुल जाते है, साथ ही चेहरे का परिसंचरण अच्छा हो जाता है, और आपकी त्वचा साफ, नई और चमकदार हो जाती है.
आइस रोलर के चलते स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो सकता है जिससे चेहरे पर होने वाली एक्ने और दाने जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.