श्‍वेता

Skin care

ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें संतरे के छिलके से बने ये फेस पैक

चेहरे की सुंदरता और चमक को बनाए रखने के लिए वैसे तो कई लेप बनाए जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया है?

संतरे के छिलके से आप फेस पैक बना सकते हैं, जिनसे आपको तुरंत दमकती त्वचा पाने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं कि इन फेस पैक्स को कैसे तैयार करें।

संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।

2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर  में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 10 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा से टैन को दूर करने में मदद करता है।

2 चम्मच दही में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 20 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा से डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है।

संतरे के छिलके के पाउडर में एक चुटकी हल्दी और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे जिद्दी टैनिंग दूर हो जाएगी।

1चम्मच संतरे के पाउडर में बराबर मात्रा में चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 10 मिनट बाद धो लें। इससे डेड स्किन दूर होगी और चेहरा ग्लो करने लगेगा।

1 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन साफ और पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा।

श्‍वेता

Skin Care: आलूबुखारे से बने फेस पैक आपकी स्किन समस्याओं को कर सकते हैं छूमंतर