श्‍वेता

Skin care

इन चीजों को मेकअप रिमूवर की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

नारियल के तेल से आप अपने मेकअप को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं। इस तेल से अपने चेहरे की मसाज करें और फिर पानी से धो लें।

नारियल तेल

एक कटोरी दूध में बादाम तेल का 1 बड़ा चम्‍मच मिलाइये और फिर उसे रूई की मदद से चेहरे पर लगा कर मेकअप रिमूव करें।

दूध

यदि आप चेहरे से मेकअप हटाने के लिए बेकिंग सोडा के साथ शहद को मिलाकर लगाएं, तो आपकी त्वचा बेहद साफ्ट और नेचुरल दिख सकती हैं।

शहद

मेकअप रिमूव करने के लिए1 कप गुलाब जल में 2 चम्मच ग्‍लिसरीन मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब जल और ग्लिसरीन

मेकअप रिमूवल के लिये खीरे का पेस्ट बनाएं और इसे क्लींजर की तरह इस्तेमाल करें। इसे लगाने के बाद अपना चेहरा पानी से धो लें।

खीरा

1चम्‍मच दही लेकर अपने चेहरे  की मसाज करें। उसके बाद रूई की मदद से पोछ कर पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे का मेकअप उतर जाएगा।

दही

मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्‍तेमाल करने के लिये हनी और एलोवेरा को मिलाकर चेहरे की मसाज करें और फिर पानी से साफ कर लें।

हनी और एलोवेरा

चेहरे से मेकअप हटाने के लिए बेबी ऑयल बेहद फायदेमंद होता है। इससे अपने चेहरे की मसाज करें और फिर इसे धो लें।

बेबी ऑयल

श्‍वेता

Skin Care: चेहरे को नैचुरली गोरा बनाएंगे ये 8 एसेंशियल ऑयल