श्वेता
नारियल तेल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स से भरपूर होते हैं, जो स्किन को कई तरह की परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। आइए जानते हैं इसको लगाने का तरीका।
1 चम्मच नारियल के तेल में नींबू के रस की 4 से 5 बूंदों को मिक्स करें। इसके बाद इसे स्किन पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से धो लें।
नारियल तेल और नींबू का रस
1 चम्मच नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
नारियल तेल और हल्दी
1 चम्मच नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें।
नारियल तेल और एलोवेरा
2 चम्मच नारियल के तेल में 1 चम्मच चीनी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट से करीब 5 से 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें और फिर धो लें।
नारियल तेल और चीनी
नारियल तेल को अगर चेहरे पर कम मात्रा में लगाया जाए, तो यह हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है। आइए जानते हैं नारियल तेल लगाने के फायदों के बारें में।
जिन लोगों को ड्राई स्किन की समस्या होती है, उनके लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है।
स्किन मॉइस्चरज होती है
नारियल तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग और बेहतर बनाने में मदद करता है।
ग्लोइंग स्किन
कई बार चेहरे पर जिद्दी निशान हो जाते हैं, जो कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी नहीं निकलते हैं। ऐसे में नारियल तेल से मसाज करने से स्किन से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
दाग धब्बे होते हैं दूर
नारियल तेल में लॉरिक एसिड और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाये जाते हैं, जो बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं और एक्ने की समस्या को दूर करते हैं।
एक्ने को दूर करता है
श्वेता