सुनैना

Skin Care

घर पर ही बनाएं शीट मास्क और चेहरे को दे ग्लो

सुंदर और हेल्दी स्किन के लिए हम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। शीट मास्क उन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है। तो चलिए जानते हैं कि शीट मास्क कैसे बनाये जाएं।

शीट मास्क को खीरे के रस में डालकर 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस कॉटन शीट मास्क को कभी भी अपने चेहरे पर लगायें।

खीरे से बना शीट मास्क

रात के भीगे हुए चावल के पानी में कॉटन शीट मास्क को डालकर 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस मास्क को फेस पर लगायें।

राइस वॉटर शीट मास्क

एक कप ग्रीन टी में नींबू का रस मिला लें। अब इसमें कॉटन शीट मास्क डालकर फ्रिज में 30 मिनट के लिए रख दें। अब इसे अपने चेहरे पर लगायें।

ग्रीन टी शीट मास्क

एलोवेरा जेल में गुलाब जल डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें कॉटन शीट मास्क डालकर फ्रिज में 20 मिनट के लिए रखें। अब इसे चेहरे पर लगायें।

एलोवेरा गुलाब जल शीट मास्क

ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाएं और इसमें कॉटन शीट मास्क डालकर फ्रिज में 20 मिनट के लिए रख दें। अब इस मास्क को चेहरे पर लगायें।

ग्लिसरीन रोज़ वॉटर शीट मास्क

कैमोमाइल फूल के पानी में 3 बूंद लैवेन्डर ऑयल की मिलायें। इसमें कॉटन शीट मास्क डालकर फ्रिज में  30 मिनट के लिए रख दें। अब इसे अपने चेहरे पर लगायें।

कैमोमाइल, लैवेंडर शीट मास्क

तरबूज के जूस और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करें और कॉटन शीट मास्क को इसमें भीगने दें। अब इस मास्क को चेहरे पर 30 मिनट लगाएं।

वॉटरमेलन-एलोवेरा शीट मास्क

सुनैना

Skin Care : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 8 वाटर मेलन फेस पैक