सुनैना

Skin Care

सॉफ्ट और हेल्दी स्किन के लिए ये हैं 8 बॉडी स्क्रब

4 चम्मच कॉफी और शुगर को हल्के गरम पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और थोड़ी देर बाद गर्म पानी से धो लें।

कॉफी और शुगर बॉडी स्क्रब

1 कप सी साल्ट में आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और कुछ मिनट बाद धो लें।

सी साल्ट बॉडी स्क्रब

आधा कप शुगर और कोकोनट ऑयल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और कुछ मिनट बाद धो लें।

कोकोनट ऑयल और शुगर बॉडी स्क्रब

2 चम्मच पीपरमिंट ऑयल और शुगर में आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और कुछ मिनट बाद धो लें।

ऑलिव ऑयल और शुगर बॉडी स्क्रब

आधा कप कॉफी और शुगर में 1 चम्मच शहद और ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और कुछ मिनट बाद धो लें।

कॉफी और शहद बॉडी स्क्रब

1 कप ब्राउन शुगर और दालचीनी पाउडर में कुछ बूंदे कोकोनट ऑयल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें।

शुगर और दालचीनी बॉडी स्क्रब

दो चम्मच दही, शुगर और ऑलिव ऑयल में कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और कुछ मिनट बाद धो लें।

दही और शुगर बॉडी स्क्रब

1 चम्मच शीया बटर, कॉफी और शुगर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें।

शीया बटर, शुगर और कॉफी बॉडी स्क्रब

सुनैना

Skin Care: स्किन को चमकदार बनाने के लिए अंगूर फेस पैक