सुनैना

Skin Care

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के हैं ये 8 तरीके

डार्क सर्कल्स की वजह नींद न पूरी होना, पोषण की कमी, तनाव जैसे कई कारण हो सकते हैं। इन से छुटकारा पाने के ये हैं कुछ नैचुरल उपाय।

आलू को नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। यह त्वचा को हल्का कर डार्क सर्कल्स को कम करता है।

आलू

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। जो काले घेरों को कम करने का काम करता है।

टमाटर

खीरे को अगर रोज़ लगाया जाए तो ये आंखों को नमी देता है। जिससे डार्क सर्किल कम होते हैं।

खीरा

दूध एक नैचुरल क्लिंजर होता है। जो आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कम करता है।

दूध

चाय में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट होता है। जो आंखों के कालेपन को कम करने में मदद करता है।

टी बैग्स

पुदीने में विटामिन-सी होता है। इसे पीसकर ऑखों के नीचे लगाने से  डार्क सर्कल्स  कम हो सकते हैं।

पुदीना

हल्दी एंटी-बायोटिक होती है। इस का पेस्ट लगाने से डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।

हल्दी

बादाम के तेल में काफी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। इस की कुछ बूंदें आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं।

बादाम का तेल

Health : चेहरे की त्वचा के लिए लीची फल के 10 फायदे