गायक केके का निधन : 

कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के बाद 53 साल की उम्र में गायक केके का निधन

कोलकाता में एक प्रस्तुति देते हुए अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया 

उन्होंने मंगलवार को नजरूल मंच में परफॉर्मेंस दी और बाद में अपने होटल गए जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया

परफॉरमेंस से कुछ समय यह वीडियो बना उन्होंने अपने फैंस को जानकारीं दी थी 

केके का परिवार कोलकाता पहुंचा, कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में होगा पोस्टमॉर्टम

अंतिम कोलकाता कॉन्सर्ट में केके का आखिरी गाना पल  था, भावुक प्रशंसक इसे 'इतनी विडंबना' कहते हैं।

गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद केके के पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार संभवत: यहीं होगा।