निक्की कुमारी

Beauty Tips

आलसी लड़कियों के लिए बेस्ट है ये स्किन केयर टिप्स, मिनटों में चमकेगी स्किन: Lazy Girl Skincare

पानी आपकी त्वचा का BFF है। हर दिन लगभग 2 से 2.5 लीटर पानी पीने से आपको खराब विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलेगी और आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी।

खुद को हाइड्रेट रखें

जब आप सुबह त्वचा की देखभाल पर बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो अपने लिए अद्भुत डर्मेलोगिका स्किन रिसर्फेसिंग क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

क्लींजिंग करें

चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स को साफ करने के लिए आपको स्किन को स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करना चाहिए। इससे सीबम और गंदगी साफ होती है। 

एक्सफोलिएट करें

अगर आप भी एक आलसी लड़की हैं, तो आपको अपनी स्किन पर सीरम जरूर लगाना चाहिए। इससे स्किन को धूप से प्रोटेक्शन मिलती है। ये स्किन को प्रदूषण से भी बचाता है। 

सीरम लगाएं

अगर आपको बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, तो लैक्मे 9टू5 प्राइमर + मैट पाउडर फाउंडेशन जैसे मल्टीपर्पस प्रोडक्ट्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। 

ऑल इन वन मेकअप

एक चमकीला और बोल्ड लिप शेड आपके लुक को तुरंत निखार सकता है। इससे आप बिना मेहनत के ही बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगी। आपको एक लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए। 

लिप केयर

स्किन की धूप से प्रोटेक्शन बहुत जरूरी है। ऐसे में घर से निकलने से पहले एसपीएफ क्रीम जरूर लगाएं। इससे आप वक्त से पहले बूढ़ी होने से बच सकती हैं। 

एसपीएफ है जरूरी

निक्की कुमारी

फेस्टिव सीजन में सोनम कपूर की ये ईयरिंग्स पहनकर दिखेंगी झकास: Sonam Earrings