मधु गोयल
Relationship Tips
अगर आपका रिश्ता खोखला होता जा रहा है, तो आपको पार्टनर में कुछ बदलाव दिखेंगे। ऐसे में आइए जानें ऐसे संकेतों के बारे में जिससे पता चलता है कि आपके पार्टनर को अब आपसे प्यार नहीं रहा।
अगर आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करेगा तो वो आपको हमेशा प्राथमिकता देगा। अगर ऐसा नहीं है, तो आपका रिश्ता कमजोर हो चुका है। ऐसे में आपको सोचने की जरूरत है।
प्राथमिकता देना
अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता, तो वो आपको टाइम देने से बचेगा और आपसे दूर रहने की कोशिश करेगा। रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक दूसरे को वक्त देना बहुत जरूरी है।
टाइम स्पेंड ना करना
अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता होगा तो वो आपके साथ अपना भविष्य देखेगा। आपके साथ भविष्य को लेकर प्लानिंग करेगा। अगर ऐसा नहीं है, तो सावधान हो जाएं।
भविष्य देखना
अगर आपका पार्टनर आपसे झूठ बोलता, हर बात में बहाने बनाता है, भरोसेमंद नहीं है, तो ऐसे पार्टनर से सचेत रहें। ऐसे पार्टनर सिर्फ प्यार में होने का दिखावा करते हैं।
झूठ बोलना
अगर आपका पार्टनर दिनभर सिर्फ आपकी कमियां गिनाता है। आपकी अच्छी बातें बताने की बजाय सिर्फ आपमें कमियां देखता है तो ऐसे पार्टनर से सावधान रहें। ये धोखा हो सकता है।
कमियां गिनाना
अगर आपका पार्टनर बिना किसी बात के आपसे लड़ता है, बहस करता है। छोटी-छोटी बातों पर इरिटेट होकर झगड़ने लगता है। इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता।
बिना बात के लड़ना
मधु गोयल
सुई में नहीं डाल पातीं धागा? आजमाएं ये आसान हैक्स: Threading Needle