प्रतिमा सिंह

 जानें शाम की पूजा में घंटी बजाना चाहिए या नहीं?

       Puja Ke Niyam

सनातन धर्म में सुबह-शाम दोनों समय नियमित रूप से पूजा करने का नियम बताया गया है, लेकिन शाम की पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पूजा और आरती के साथ घंटी जरूर बजाई जाती है। घंटी की ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मकता को एकत्रित करती है।

घंटी एक तरह की विशिष्ट ध्वनि उत्पन्न करने के लिए बनाई जाती है और इसकी ध्वनि आपके बाएं और दाएं मस्तिष्क को जोड़ने का काम करती है। 

घर के मंदिर में घंटी अवश्य रखने की सलाह दी जाती है। वहीं कई लोग असमंस में रहते हैं कि शाम के समय घंटी बजाना चाहिए या नहीं। 

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, शाम के समय भगवान विश्राम करते हैं और घंटी की आवाज से उनके विश्राम में विघ्न उत्पन्न हो सकता है।

सूर्यास्त के बाद होने वाली पूजा में घंटी बजाना मना है।  क्योंकि बताया जाता है कि ऐसा करने से पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। 

इसी वजह से जहां सुबह की प्रार्थना के लिए घंटी और शंख बजाना शुभ माना जाता है, वहीं शाम की पूजा के दौरान घंटी न बजाने की सलाह दी जाती है।  

Dark Circles: क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स? ये है घरेलू इलाज

प्रतिमा सिंह