मधु गोयल

Fashion

फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है शहनाज गिल का आई मेकअप: Shehnaaz Eye Makeup

पंजाब की कैटरीना कहलाने वाली शहनाज अपनी खूबसूरती, फैशन और मेकअप के लिए जानी जाती हैं। उनके आई मेकअप लुक आप इस फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। 

अगर आप किसी नाइट पार्टी या डेट पर जा रही हैं, तो आपको शहनाज का ये बोल्ड आई मेकअप ट्राई करना चाहिए। इस मेकअप लुक के बाद आपकी आंखें बातें करेंगी। 

बोल्ड आई

अगर आप किसी खास फंक्शन में जा रही हैं, तो आपको भी शहनाज का ये आई मेकअप जरूर ट्राई करना चाहिए। उनका ये लुक बहुत ही प्यारा है। 

स्मोकी आई 

शहनाज का ये आई मेकअप काफी इंस्पायरिंग है। इसे आप अपने कूल आउटफिट्स के साथ डेली कैरी कर सकती हैं। इस आई मेकअप में आपकी आंखे काफी प्यारी लगेंगी।

कूल आई मेकअप

अगर आप किसी खास नाइट पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो आपके लिए शहनाज का ये आई मेकअप बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें आप कूल दिखेंगी। 

पीच आई मेकअप

इस तरह का आई मेकअप आप हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस सिंपल मेकअप आई के साथ आप बहुत ही प्यारी दिखने वाली हैं। 

क्लासी लुक

अगर आप चाहती हैं कि आपकी आंखे बाते करें, तो आपको शहनाज  के इस क्लासी वींग्ड आइ मेकअप को जरूर ट्राई करना चाहिए। 

क्लीस वींग्ड आई

मधु  गोयल

फेयरवेल पार्टी में मच जाएगा तहलका, पहने ये साड़ियां: Farewell Sarees