Health Tips: बच्चों की हाइट बढ़ा देंगे ये सुपर सीड्स

प्रतिमा सिंह

_____   

बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी हेल्दी सीड्स का सेवन उनकी मेंटल ग्रोथ को बेहतर बनाता है।

सीड्स में कई पोषक तत्व मौजदू होते हैं जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं।

अलसी में कैल्शियम, फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जो हाइट बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

     अलसी के बीज

इसके बीजों में कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो बच्चों की हाइट को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

       चिया सीड्स

कद्दू के बीजों  में अमीनो एसिड की अधिकता होती है जो हाईट बढ़ाने के लिए अच्छा माध्यम बनती है। 

      कद्दू के बीज

खरबूज के बीज में विटामिन ए, ई भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इन हेल्दी बीजों  के सेवन से आपके बच्चे की हाइट बढ़ सकती हैं।

    खरबूज के बीज

इस बीज के सेवन से रुकी लम्बाई भी बढा सकते हैं। बच्चों की हाइट बढ़ाने में ये सीड्स कारगर हो सकता है।

    असालिया बीज

Nani ki Seekh: बड़े काम की है हल्दी, आपको ऐसे रखेगी सबसे हेल्दी

प्रतिमा सिंह