सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये  8 आसान फलाहारी रेसिपीज़ 

Vrat Recipes

निक्की मिश्रा

सावन के सोमवार में कई महिलाएं और पुरुष व्रत रखते हैं।  

इस मौके पर आप कई तरह के फलाहार रेसिपीज़ ट्राई कर सकते हैं।  

साबूदाना पुलाव खाने से व्रत में आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी। 

साबूदाने का पुलाव 

सिंघाड़े का हलवा खाकर अगर आप बोर हो गए हैं, तो व्रत में नमकीन बर्फी ट्राई करें।

सिंघाड़े की नमकीन बर्फी 

कुट्टू की पूरी आपने कई बार खाई होगी, लेकिन इसकी सब्जी का स्वाद जबरदस्त होता है। 

कुट्टू की सब्जी 

व्रत में अगर पूरी खाने का मन नहीं है, तो कुट्टू के आटे का पराठा भी बना सकते हैं।

कुट्टू के पराठे 

व्रत में आप झटपट बनने वाला फ्रूट्स सलाद  भी बना सकती हैं।

फलों का सलाद 

कुछ चटपटा खाने का मन है तो मखाना, मूंगफली से फलाहारी भेल बनाएं।  

फलाहारी भेल 

यह काफी जल्दी बनने वाली और जल्दी पेट भरने वाली रेसिपी है। 

व्रत के आलू  

 बच्चों को स्नैक्स में दें  ये 8 टेस्टी और हेल्दी चीज़ें

Snacks for Kids

निक्की मिश्रा