पहली बार 16 सोमवार का व्रत  रखने पर इन नियमों का रखें ध्यान

Sawan 2024

निधि मिश्रा

व्रत का संकल्प

सोलह सोमवार का सच्चे हृदय और भक्ति भाव से 16 सोमवार व्रत करने का संकल्प लेकर व्रत शुरू करना चाहिए।

ब्रह्मचर्य का करें पालन

सोलह सोमवार व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें। साथ ही व्रत के दिन घर में तामसिक भोजन बनाने से बचना चाहिए।

पूजा एक समय पर करें

सोलह सोमवार के व्रत में पूजा एक ही समय पर करें। सुबह और शाम की पूजा हर सोमवार एक ही समय पर करें।

बीच में व्रत ना छोड़ें

16 सोलह सोमवार का व्रत कभी भी बीच में नही छोड़ना चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण का फल प्राप्त नही होता है।

रूद्राभिषेक जरूर करें

व्रत के दिन शिवलिंग पर दूध, दही और शहद मिलाकर रूद्राभिषेक जरूर करें। इससे शुभ फल की प्राप्त होते है।

प्रसाद में बदलाव ना करें

पहले सोमवार को जो प्रसाद भगवान के लिए बनाएं। वही प्रसाद 16 सोलह सोमवार के व्रत के दौरान बनाकर भगवान को चढ़ाएं।

ऐसे ग्रहण करें प्रसाद

व्रत वाले दिन भगवान की विधिवत पूजा करने के बाद उसी स्थान पर बैठकर प्रसाद ग्रहण कर लेना चाहिए। 

कथा जरूर पढ़े

सोलह सोमवार व्रत के दिन शिव- पार्वती जी की पूजी करने के बाद व्रत की कथा जरूर पढ़ें। इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

सावन के महीने में इन कामों को  करने से बचें महिलाएं

Sawan 2024

निधि मिश्रा