स्वाति कुमारी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में घर के उत्तर व पूर्व दिशा की ओर तुलसी का पौधा लगाने और हर रोज पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
न सिर्फ सोमवार बल्कि सावन में हर दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
सावन मास में हर रोज घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल का छिड़काव करके स्वास्तिक चिन्ह बनाएं। ये उपाय सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।
सावन माह में शिवलिंग को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
जो लोग सावन में नियमित रूप से शिव पुराण का पाठ करते हैं, उनके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और महादेव भी भक्ति से प्रसन्न होते हैं।
शिवलिंग के सामने सावन में सुबह और शाम को धूप दिखानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वास्तु दोष दूर होते हैं।
सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के दौरान उस पर चंदन से 'ॐ नमः शिवाय' लिखना न भूलें। इससे वास्तु दोष समाप्त होता है और घर में सुख-शांति का वास होगा।
सावन में घर के उत्तर दिशा में शिव परिवार की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे भोलेनाथ का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार के ऊपर बना रहता है।
निक्की मिश्रा
सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन