मिनटों में तैयार करें अनानास से रायता, जानें रेसिपी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
2 कप दही, 2 कप अनानास, 2 चम्मच
चीनी, 1 चम्मच जीरा पाउडर, बारीक
कटा हुआ हरा धनिया, नमक।
स्टेप 1
अनानास का रायता बनाने के लिए
सबसे पहले अनानास को छिलकर
छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें।
स्टेप 2
अब दही को एक बाउल में निकाल लें।
फिर इसे अच्छे से फेंट लें। दही को फेंटने
से रायते का स्वाद बढ़ जाता है।
स्टेप 3
इसके बाद दही में चीनी, नमक और 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
स्टेप 4
अब इसमें कटे हुए अनानास के टुकड़ों
को डालकर मिला दें और फ्रिज
में 2 घंटे के लिए रख दें।
स्टेप 5
फ्रिज से निकालकर बारीक कटी हुई
हरी धनिया पत्ती डालकर रायता
को गार्निंश करके सर्व करें।
घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल मलाई चाप
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more