डायबिटीज मरीजों को डाइट
चार्ट में इन 7 ब्रेकफास्ट रेसिपी
Recipe
निधि मिश्रा
सामग्री
1 कप चीनी, 2 चम्मच घिसा हुआ अदरक,शहद, 1 चम्मच दालचीनी पाउडर और थोड़ा सा फूड कलर।
स्टेप 1
अदरक- शहद कैंडी बनाने के लिए सबसे एक बाउल लें। फिर इसमें चीनी और शहद को अच्छे से मिला लें।
स्टेप 2
जब ये दोनों चीजें अच्छे से मिला जाए, तो इसमें घिसा हुआ अदरक, दालचीनी पाउडर को डालकर मिक्स करें।
स्टेप 3
अब एक पैन गर्म करें। फिर इसमें इस मिश्रण को डालकर अच्छे से पकाना शुरू करें। बीच- बीच में हल्का- हल्का चलाएं।
स्टेप 4
मिश्रण जब गाढ़ा हो जाएं, तो गैस को बंद कर दें। अब आप अपने मनपसंद का फूड कलर इसमें डालकर अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 5
अब एक प्लटे लें और इसमें बटर पेपर लगा लें। इसके बाद चम्मच की मदद से कैंडी के मिश्रण को इस प्लेट में अच्छे से फैला लें।
स्टेप 6
जब ये सेट हो जाएं, तो टूल्स की मदद से कैंडी को अपने मनचाहा शेप देकर काट लें। ऐसे ही सारे कैंडी को शेप दे दें।
स्टेप 7
तैयार है तिल के लड्डू। इसे 15- 20 दिनों तक कांच के जार में स्टोर करके खा सकते है।
सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं तिल के लड्डू
Recipe
निधि मिश्रा
Learn more