पत्ता गोभी से बनाएं स्वादिष्ट परांठे, जानें रेसिपी
निधि मिश्रा
Recipe
सामग्री
कद्दूकस की हुई पत्ता गोभी, प्याज, आलू , आटा, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अजवाइन, नमक, तेल।
स्टेप 1
पत्ता गोभी को परांठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा, नमक और अजवाइन मिलाकर आटा गूंथ लें।
स्टेप 2
अब एक पैन में तेल डाल दें। तेल जब
गर्म हो जाएं,तो इसमें हींग और जीरा डालकर चटकने दें।
स्टेप 3
इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर भून लें। फिर इसमें घिसा हुई पत्ता गोभी डालकर अच्छे से फ्राई कर लें।
स्टेप 4
अब इसमें उबले हुए आलू, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से भून लें और पत्ता गोभी का सारा पानी सूखा लें।
स्टेप 5
इसके बाद गूंथे हुए आटे से लोईयां बनाएं। अब इसमें पत्ता गोभी की स्टफिंग भरकर गोल- गोल परांठा बेल लें।
Fill in some text
स्टेप 6
अब एक तवा गरम करके इसमें थोड़ा
सा तेल लगाएं और बेला हुआ परांठा
इस पर डालकर अच्छे से सेंक लें।
स्टेप 7
तैयार है आपका स्वादिष्ट पत्ता गोभी का परांठा। आप इसे ब्रेकफास्ट, लंच और
डिनर किसी भी मील में बना सकते है।
साउथ इंडियन स्टाइल में बनाएं अदरक की चटनी
निधि मिश्रा
Recipe
Learn more