घर पर ऐसे बनाएं बिहारी स्टाइल आलू दम

Recipe

निधि मिश्रा

सामग्री

 छोटे आलू, प्याज, टमाटर, अदरक- लहसुन पेस्ट, सूखी लाल मिर्च,  खड़े मसाले, नमक, तेल, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला।

स्टेप 1

बिहारी स्टाइल आलू दम बनाने के लिए सबसे पहले धोकर कुकर में उबाल लें और छिलके उतार लें।

स्टेप 2

अब एक पैन में तेल गर्म करके उबले आलू को फ्राई करें और इसके बाद लाल मिर्च, खड़े मसालें और जीरा का तड़का लगाएं।

स्टेप 3

तड़का लगाने के बाद प्याज और हरी मिर्च डालकर फ्राई कर लें। जब ये लाल हो जाए, तो इसमें अदरक- लहसुन का पेस्ट मिलाएं।

स्टेप 4

कुछ देर के बाद इसमें टमाटर और नमक मिला लें। टमाटर पकने के बाद इसमें धनिया, लाल मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर भून लें।

स्टेप 5

मसाले अच्छे से भून जाएं, तो इसमें फ्राई किए हुए आलू इसमें मिला लें। फिर इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर ढक दें।

स्टेप 6

जब आलू मसाले में मिल जाएं, तो इसमें गरम मसाला और बारिक कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिलाएं और गैस को बंद कर दें।

स्टेप 7

तैयार है आपकी बिहारी स्टाइल आलू दम। आप इसे चावल, गरमागरम पराठा, पूड़ी और रोटी के साथ सर्व करें।

घर पर ऐसे बनाएं बिहार का लिट्टी चोखा 

Recipe

निधि मिश्रा