मधु गोयल

Fashion

रश्मिका मंदाना के हेयर स्टाइल हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Rashmika Hairstyle 

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती और गजब के स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनके हेयर स्टाइल्स भी काफी यूनिक और इंस्पायरिंग होते हैं। 

यदि आपका चेहरा चौकोर आकार का है, तो यह साइड-पार्टेड कर्ल आप पर काफी सूट करेगा। यह चेहरे को पूरी तरह से फ्रेम कर देता है और इसे थोड़ा पतला बना देता है। 

साइड पार्टेड कर्ल

ये सिंपल और सोबर हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। इसे आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ किसी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। 

सेंटर पार्टेड लो पोनीटेल

रश्मिका मंदाना का ये बन हेयरस्टाइल एलिगेंट और क्लास से भरपूर है। ये बेहद मंत्रमुग्ध करने वाला हेयर स्टाइल है। इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। 

मैसी लो बन

साइड ब्रैड्स एक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट हैं। इसे स्टाइल करके आप भी बहुत प्यारी लगेंगी। अगर आप कूल और रॉकस्टार लुक चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए है।

साइड ब्रेड्स

मेसी और शैगी हेयरस्टाइल इन दिनों काफी चलन में है। इस तरह का स्टाइल काफी कमाल का लगता है। इसे आप अपने कूल आउटफिट्स के साथ बना सकती हैं। 

मैसी पोनीटेल

रश्मिका मंदाना के इस हेयरस्टाइल ने इंटरनेट पर तब तहलका मचा दिया। इस तरह के वेवी कर्ल्स काफी क्लासी लगते हैं। इसे आप अपने खास ड्रेसेस के साथ बना सकती हैं। 

बीच वेव्स

मधु  गोयल

सान्या मलहोत्रा के आई मेकअप हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Sanya Eye Makeup