निक्की कुमारी

Style

पार्टी आउटफिट्स के लिए बेस्ट हैं राशि खन्ना के हेयरस्टाइल: Rashi Khanna Hairstyles 

रेट्रो लुक्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में रेट्रो बन हेयर स्टाइल आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। ये बहुत ही इजी होते हैं।

रेट्रो बन हेयर स्टाइल

अगर बालों को स्टाइल करना बोझ लगता है, तो सिंपल से बन के साथ गुलाब के फूल लगाएं। ये हेयरस्टाइल कमाल का है।

बन विद रोज

टेंड्रिल्स के साथ ये सिंपल-सा बन आपके लुक को जानदार बना देगा। इसे आप बहुत ही जल्दी रिक्रिएट कर सकती हैं।  

मैसी बन विद टेंड्रिल्स 

एथनिक आउटफिट्स के साथ इस तरह के सिंपल क्लासी बन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ये आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा। 

क्लासी बन

अगर आप ओपन हेयर रखना चाहती हैं, तो मिड पार्टेड हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट साबित होगा।

मिड पार्टेड ओपन हेयर

वेवी कर्ल्स आपको कूल लुक देंगे। इस तरह का हेयरस्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। 

वेवी कर्ल्स

मैसी पोनी बहुत ही क्लासी लगती है। इसे आप एथनिक और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मैसी पोनी

प्रतिमा सिंह

Hairstyles: टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता के साड़ी हेयरस्टाइल को करें रीक्रिएट