इस रक्षाबंधन ट्राई करें टीवी एक्ट्रेसेज की तरह एथनिक ड्रेस

Rakshabandhan 2023: 

प्रियंका शर्मा

इस रक्षाबंधन आप अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस की तरह ट्रेडिशनल ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। 

सुरभि ज्योति ने एक सिंपल एंब्रायडरी और लेस वाले सूट के साथ मिनिमल ज्वैलरी को पेयर किया है।

सुरभि ज्योति

दिव्यांका ने यहां गहरे नीले रंग की साड़ी के साथ जड़ा हुआ ब्लाउज पहना है, उन्होंने इसके साथ पतले से नेकलेस को पेयर किया है।

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

फ्रंट स्लिट एंब्रायडरी वाले सूट में जेनिफर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ ही हेवी इयररिंग्स और मांग टीका पेयर किया है।

जेनिफर विंगेट

बेज रंग के एंब्रायडरी वाला फ्लोर लेंथ का अनारकली सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं हिना। 

हिना खान

सुरभि ने इस पीले रंग के अनारकली सूट के साथ पलाज़ो पैंट पहनी है और एंब्रायडरी वाला दुपट्टा कैरी किया है।

सुरभि चांदना

अदा ने हल्के पीले रंग की जड़ी हुई साड़ी के साथ ही झुमका ट्रेंड को फॉलो करते हुए हेवी इयररिंग्स को पेयर किया है।

अदा खान

अंगरखा स्टाइल के लॉग लेंथ के सूट में जैस्मिन बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ हेवी इयररिंग्स को पेयर किया है।

जैस्मिन भसीन

मौनी रॉय मिरर वर्क वाली ब्राउन रंग की साड़ी के साथ खुले बालों में खूबसूरत लग रही हैं।

मौनी रॉय