श्‍वेता

Puja Niyam

लड्डू गोपाल की पूजा करते समय रखें इन बातों का ध्यान

भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा लड्डू गोपाल के रूप में की जाती है। लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रखना शुभ माना जाता है।

जब भी घर में बाल गोपाल स्थापित करें तो विशेष नियम का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं क्या है वो नियम।

लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान करायें। इसके लिए विशेष रूप से दूध, दही, शहद, गंगाजल और घी का इस्तेमाल करना चाहिए।

लड्डू गोपाल के रोजाना वस्त्र बदलें। उन्हें चंदन का टीका लगाएं और मौसम के अनुसार ही उन्‍हें वस्त्र भी पहनाने चाहिए।

बाल गोपाल को रोजाना 4 बार भोग लगाएं। भोग में सात्विक भोजन ही शामिल करें। आप चाहें तो उन्हें माखन-मिश्री का भोग भी लगा सकती हैं।

लड्डू गोपाल की नियमित रूप से पूजा करें। उनकी आरती उतारें। दिन में चार बार लड्डू गोपाल की आरती करना जरूरी है।

घर में बाल गोपाल को कभी अकेला न छोड़ें। यदि आप लंबे समय के लिए कहीं जा रही हैं तो उन्हें संग लेकर   जाएं और उनकी पूजा जरूर करें।

शयन आरती के साथ लड्डू गोपाल को सुलाएं और जिस जगह उनका बिस्तर हो वहां पर लाइट जलती रहनी चाहिए।

श्‍वेता

Puja Niyam

ये फूल है राम जी को बेहद पसंद, करें राम की पूजा इस फूल से