Puja Ghar Vastu Tip

ये 8 चीजें पूजा घर में रखने से आती हैं समृद्धि

सुनैना

चंदन-चंदन शांति व शीतलता का प्रतीक है हमेशा एक चंदन की बट्टी पूजा स्थल में रखनी चाहिए.

मोर पंख-अपने पूजा स्थल पर मोर पंख जरूर रखें  मोर पंख रखने से घर में सकारात्मकता आती है.

गंगाजल-घर के मंदिर में किसी चांदी या पीतल के बर्तन में गंगाजल रखें इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

शंख- घर के मंदिर में शंख जरूर रखना चाहिए इससे घर का वातावरण अच्छा रहता है.

शालिग्राम-पूजा स्थल पर शालिग्राम रखना शुभ माना जाता है और जीवन में  आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.

गोमूत्र-पूजा घर में गोमूत्र रखने से घर के सदस्यों पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.

घंटा-घर के पूजा स्थान पर घंटा होना चाहिए जिसके बजने की आवाज से वातावरण शुद्ध और पवित्र बना रहता है.

रोली-प्रत्येक पूजा में रोली लगाना शुभ समझा जाता है इसलिए इसे हमेशा पूजा घर में रखना चाहिए.