निक्की कुमारी
Travel
माता के दर्शन करने आ ही रहे हैं तो क्यों न कटरा के आसपास की इन जगहों पर भी एक बार घूम लें। इन खूबसूरत जगहों को देखने के बाद यहां हर कोई फिर से घूमने जरूर आता है। आइए देखें-
सिहाड़ बाबा के पास एक झरना है, जो लगभग 20 मीटर ऊंचा है। शांति वाला समय बिताने के लिए ये जगह अच्छी है। इसके अलावा यहां मंदिर दर्शन के साथ झरने में नहा भी सकते हैं।
सिहाड़ बाबा
जम्मू शहर से 15 किलोमीटर दूर झिड़ी गांव में क्रांतिकारी किसान बाबा जित्तो का मंदिर है। इस नगरी में पारंपरिक तरीके से वार्षिक मेला भी लगाया जाता है। यहां पर बारिश देखने का अलग ही मजा है।
बाबा जित्तो
कटरा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर नौ देवी का मंदिर है। ये मंदिर बिल्कुल वैष्णो देवी दरबार जैसा बनाया गया है। इस मंदिर में एक गुफा है, कहते हैं इस गुफा को मोटे से मोटा आदमी भी पार कर सकता है।
नौ देवी मंदिर
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बाबा धनसर का मंदिर है। ये मंदिर कटरा से 17 कि.मी. दूर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव माता पार्वती को अपने अमर होने का ज्ञान देने अमरनाथ गए थे।
बाबा धनसर
अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए देवी पिंडी बेस्ट जगह है। ऐसा माना जाता है कि वैष्णो माता साल के कुछ दिन देवी पिंडी में रहती हैं। कटरा से 8 किमी दूर पैंथल पर उतरकर ट्रेकिंग का रास्ता शुरू होता है।
देवी पिंडी
मंदिर के दर्शन करने के बाद आपको पटनी टॉप जरूर जाना चाहिए। यहां की खुशनुमा और ठंडी वादियों में आपका दिल खुश हो जाएगा। इस जगह को एक बार देखने के बाद आप बार-बार यहां आएंगे।
पटनी टॉप
निक्की कुमारी
कम्युनिकेशन में बच्चे को बनाना है स्मार्ट? फॉलो करें ये 5 टिप्स: Parenting Tips