Renuka Goswami
जून की भयानक गर्मी और बच्चों की समर वेकेशंस का बढ़िया उपयोग करना चाहते हैं। तो जून में भारत की कुछ खास, सबसे खूबसूरत और एडवेंचरस टूरिस्ट डिएटिनेशंस का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं।
कॉफी प्लांटेशन, खूबसूरत झरनों और पहाड़ियों के लिए मशहूर कुर्ग जून के महीने में घूमने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। मानसून के समय कुर्ग की खूबसूरती बढ़ जाती है, ऐसे में दोस्तों और परिवार के साथ बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
कुर्ग, कर्नाटक
हिमालय की खूबसूरती, चाय के बागान और टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो जून के महीने में दार्जिलिंग का प्लान बना सकते हैं। जून दार्जिलिंग जाकर टी प्लांटेशन और टाइगर हील्स जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का बढ़िया ऑप्शन है।
दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल
ऋषिकेश स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस के साथ बेहतरीन एडवेंचर डेस्टिनेशन भी है। जून के महीने में यहां रिवर राफ्टिंग के साथ बेहतरीन गंगा आरती एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसके अलावा राम झूला, लक्ष्मण झूला, और त्रिवेणी घाट जाना ना भूलें।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
नेचर लवर्स जिन्हें खूबसूरत ऊंचे पहाड़, झरने और आसमान देखना बहुत पसंद है। उनके लिए जून में लद्दाख बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। इस मौसम में लद्दाख आकार आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और बाइकिंग का आनंद उठा सकते हैं।
लेह, लद्दाख
हिमाचल भला कौन नहीं जाना चाहेगा। प्लेंस की गर्मी को देखते हुए जून के महीने में मनाली बढ़िया विजिटिंग प्लेस हो सकता है। यहां जाकर हडिंबा टेंपल, सोलांग वैली, के साथ पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
मनाली, हिमाचल
भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक केरल का मुन्नार मानसून सीजन के जून महीने में एक्सप्लोर किया जा सकता है। आप यहां वाइल्डलाइफ सेंचुरी, टी म्यूजियम के साथ खूबसूरत हरी-भरी पहाड़ियों और झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
मुन्नार, केरल
जून में उत्तराखंड का प्लान बनाना चाहते हैं, तो वैली ऑफ फ्लावर्स सबसे बढ़िया ऑप्शन है। ये मौसम खूबसूरत लैंडस्केप और रंगबिरंगे फूलों को ट्रैकिंग करते हुए एक्सप्लोर करने का शानदार मौका है। इस मौसम में यहां बढ़िया समय बिता सकते हैं।
वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड