मधु गोयल
Fashion
हरियाली तीज पर हर महिला सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए देखें पायल के ये डिजाइन-
हाथ फुल के डिजाइन की ये पायल आजकल काफी चलन में है। इसे पहनने के बाद आप नई दुल्हन से कम नहीं लगेंगी।
फुल पायल
मल्टी लेयर चेन पायल का ये डिजाइन दिल को छू लेने वाला है। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर आपके खूबसूरत पैरों पर होगी।
स्टोनवर्क पायल
मल्टी लेयर चेन पायल का ये डिजाइन दिल को छू लेने वाला है। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर आपके खूबसूरत पैरों पर होगी।
मल्टी लेयर चेन पायल
घुंघरू से भरी ये लेयर चेन पायल काफी प्यारी है। इसे आप हैवी साड़ी के साथ पहनकर बहुत ही ब्यूटीफुल लगेंगी।
लेयर चेन पायल
गोल्डन पायल का ये डिजाइन काफी यूनिक है। इस तरह का डिजाइन आपके पैरों में बहुत ही कमाल का लगेगा।
गोल्डन पायल
लीफ डिजाइन की ये पायल तीज जैसे ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इसे पहनकर आपके पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।
लीफ डिजाइन पायल
मधु गोयल