FASHION: पेरिस फैशन वीक में सोनम कपूर और डायना पेंटी का दिखा स्टाइलिंग का गजब नजारा

प्रतिमा सिंह

इस साल फैशन वीक में कई सारी मॉडल्स एक से एक अतरंगी ड्रेसेस पहनी नजर आईं।

 पेरिस में हाउते कॉउचर फैशन वीक में कई फिल्मी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा।

फैशन वीक की थीम थी बारोक युग, आर्ट डेको और चियारोसकुरो तकनीक।

दोनों अभिनेत्रियों को उनके इंट्रेस्टिंग और यूनिक फैशन चॉइसेस के लिए जाना जाता है।

 डायना पेंटी ने इस दौरान दो आउटफिट्स कैरी किए और दोनों ही काफी लाइमलाइट में रहे।

 डायना ने ऑफ द रनवे से ग्लैमरस मिनी ब्लेजर ड्रेस कैरी की, जिसमें वो कहर ढा रही थी।

डायना पेंटी पेरिस की सड़कों पर रेड कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में झूमती नजर आई। 

सोनम कपूर ने भी पेरिस में हाउते कॉउचर वीक के दौरान जॉर्जस चक्र शो में भाग लिया है। 

सोनम ने बीज  ड्रेस के साथ मैचिंग कोट और ब्लैक हैट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।

अनुष्का शर्मा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी