मधु गोयल
Fashion
फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर इस दिवाली आप सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने वॉडरोब में कुछ शानदार ड्रेसेस को जरूर शामिल करना चाहिए।
दिवाली पर कुर्ती-ट्राउजर के साथ दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इसे स्टाइल करके अपने लुक को परफेक्ट तरीके से रेडी कर सकती हैं। इसके बाद पार्टी में हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।
कुर्ती-ट्राउजर विद दुपट्टा
पार्टी के लिए अगर एक बेस्ट ऑप्शन की बात की जाए, तो सीक्वेंस वर्क साड़ी सबसे परफेक्ट है। ये हर किसी पर अच्छी लगती है। इसके साथ मिनिमल मेकअप कमाल का लगता है।
सीक्वेंस साड़ी
एथनिक के अलावा इंडो वेस्टर्न ऑउटफिट भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे में आपको इस साल दिवाली पर खास को-ऑर्ड सेट जरूर ट्राई करने चाहिए। इसमें आप सबसे प्यारी लगेंगी।
को-ऑर्ड सेट
अगर आप एक सूट लवर हैं, तो आप इस दिवाली अपने लिए सिंपल अनारकली सूट का लेटेस्ट कलेक्शन जरूर देखना चाहिए। इसमें आप बहुत ही क्यूट दिख सकती हैं।
अनारकली सूट
अगर आप सिंपल दिखना पसंद करती हैं, तो आपके लिए प्लाजो और कुर्ती का सेट बेस्ट रहेगा। इसे कैरी करना बहुत ही आसान है। इसके साथ आप हैवी इयरिंग्स पहन सकती हैं।
प्लाजो कुर्ती
अगर दिवाली पर हुस्न परी दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए अनारकली गरारा स्कर्ट सेट बेस्ट रहेगा। इसके साथ बोल्ड मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
अनारकली गरारा स्कर्ट सेट
मधु गोयल
फेयरवेल पार्टी में मच जाएगा तहलका, पहने ये साड़ियां: Farewell Sarees