Nani Ki Seekh: खूबसूरत पैरों के लिए घर का बनाएं संतरे के छिलके का स्क्रब

प्रतिमा सिंह

_____   

पैरों को सुंदर और खूबसूरत बनाए रखने के लिए घर पर हुए संतरे के छिलके का स्क्रब बनाकर आप खूबसूरत पैर पा सकते हैं। ‌

स्क्रब के लिए संतरे के छिलके का पाउडर, नारियल का तेल या जैतून का तेल और दानेदार चीनी या नमक की जरूरत होती है। 

सबसे पहले ताजा संतरों के छिलकों को उतार लें और इन्हें किसी थाली पर रखकर धूप में सूखने के लिए फैला दें। यह कुछ दिन में सूख जाएगा। 

जब संतरे के छिलके सुख जाएं तो इसके छिलकों को मिक्सर की मदद से बारीक पीस लें और एक महीन पाउडर बना लें। 

इसे अप्लाई करने के पहले एक कटोरी में संतरे के छिलके का पाउडर डालें और उसमें नमक या चीनी डालकर मिक्स करें। 

इसके बाद जैतून या नारियल के तेल को डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। आप इसमें कोई एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।  

स्क्रब को अप्लाई करने के लिए अपने पैरों को गुनगुने पानी में डालकर गिला करें। अब स्क्रब को अपने पैरों पर अप्लाई करें। 

एड़ी और पैरों और तलवे पर इसे लगाकर 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अब गुनगुने पानी से पैरों को साफ कर लें।

प्रतिमा सिंह

Beauty Tips: बिना मेकअप सुंदर दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स