Yellow Location Pin

Hair Care Tips: ऑयली हेयर से बचने के लिए करें ये काम

प्रियंका शर्मा

Yellow Location Pin

गर्मियों में ज्यादा पसीना आने के कारण बहुत से लोंगों की स्किन के साथ-साथ बाल भी प्रभावित होते है और स्कैल्प ऑयली हो जाती है।

Yellow Location Pin

इससे बचने के लिए और बालों की देखभाल के लिए अपना सकते है कुछ उपाय- 

Yellow Location Pin

नारियल तेल बालों को मजबूत बनाता और बालों को शाइन देता है। ये लाइट होता है, इसलिए गर्मियों में ये एक अच्छा ऑप्शन भी है।  

नारियल तेल  

Yellow Location Pin

इससे बालों का पीएच लेवल कंट्रोल रहता है। साथ ही, ये बालों से तेल और गंदगी को बहार निकालता है। इसे पानी में मिला कर यूज करें। 

सेब का सिरका 

Yellow Location Pin

हेयरब्रश में स्कैल्प की डेड स्किन और गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए हेयरब्रश को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।  

हेयरब्रश 

Yellow Location Pin

इस तेल में आयरन, प्रोटीन, जिंक और कैल्शियम जैसे तत्व होते है। जो बालों को अंदर से मजबूत करते है।  

बादाम तेल  

Yellow Location Pin

ग्रीन टी स्कैल्प के ऑयल को कंट्रोल करती है। इसे पानी में उबाले, इस पानी को बालों में 15 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से साफ कर लें।  

ग्रीन टी 

Yellow Location Pin

एलोवेरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है।  

एलोवेरा 

Yellow Location Pin

टी ट्री ऑयल की मसाज करने से सिर में चिपचिपापन और खुजली से छुटकारा मिलता है।

टी ट्री ऑयल 

Hair Care:  डैंड्रफ की परेशानी दूर करे प्याज और अदरक का रस

By Nikki Mishra