अंक ज्योतिष

मई महीना आपके लिए कितना है लकी? जानें

आयुषी जैन 

मई का महीना आपके लिए कैसा होने वाला है ये आज हम आपको अंक शास्त्र के अनुसार भाग्यांक के हिसाब से बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं -

1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना बेहद अच्छा बीतने वाला है। पुरानी यादें ताजगी देने में मदद करेगी। कुछ नया करने का सोचें। अपने करीबियों से मिलें और खुश रहें। 

भाग्यांक-1

2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना अत्यधिक प्रेरणा और सकारात्मकता से भरा रहेगा। मौकों का भरपूर फायदा उठाएं। आपकी लव लाइफ में कुछ समस्‍या आ सकती हैं।

भाग्यांक-2

3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना मेंटल और इमोशनल स्टेबिलिटी को मजबूत करेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अपनी शक्तियों पर भरोसा करना सीखें।  

भाग्यांक-3

4, 13, 22, 31 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना काम में फोकस और प्रेम संबंधों में सफलता दिलाने वाला रहेगा। इस महीने में आपका खर्चा हो सकता है। समय का लाभ उठाएं।

भाग्यांक-4

5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना उपलब्धियों भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। कुछ नया करने का सोचें।  

भाग्यांक-5

6, 15, 24 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना यादगार व्यतीत होगा। काम में परफेक्‍शन का तरीका बदलेगा। सारे काम आसानी से पूरे होंगे। अपने व्यवहार से सभी को खुश करेंगे।  

भाग्यांक-6

7, 16, 25 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना अच्छा रहेगा। इसमें कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी। नई प्रॉपर्टी और नौकरी की तलाश  करने वालों को लाभ होगा। जीवन में कोई बड़ा बदलाव होगा। 

भाग्यांक-7

8, 17, 26 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना उत्साहजनक होगा। किसी समझदार व्‍यक्ति की सलाह लें हर काम सफल होंगे। जीवन में कुछ नई और रोमांचक घटनाओं से सामना हो सकता है।

भाग्यांक-8

9, 18, 27 तारीख को जन्में लोगों का मई महीना ठीक-ठाक गुजरेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। नए अवसरों को समय पर पहचानना होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 

भाग्यांक-9

श्‍वेता

Dharam

गणेश जी की ऐसे करें पूजा, संकटों से मिलेगी मुक्ति