श्‍वेता

Numerology

इस डेट को जन्मे लोग शिव जी को प्रिय होते हैं

अंक ज्योतिष में कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है जो भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं।

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 3 होता है जिसका अंक ज्योतिष में विशेष महत्व है।

3 भोलेनाथ का प्रिय मूलांक है। 3 मूलांक भगवान शिव से जुड़ा है। अंक तीन को बहुत शुभ माना जाता है।

जिन लोगों का जन्म इन चार तारीखों पर हुआ है यानि 3, 12, 21 या 30  उन लोगों पर सदैव भोलेनाथ का हाथ रहता है।

इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही ईमानदार और प्रभावशाली होते हैं। 

इस मूलांक के लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं और इन लोगों में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है।

अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 3 वालों का करियर भी बेहतर होता है। इन्हें हायर एजुकेशन में सक्सेस मिलती है।

इस मूलांक के लोग रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं और इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

इस मूलांक के लोगों को बिजनेस में भी बहुत सफलता हासिल होती है। जीवन भर इन्हें पैसों की कमी नहीं होती है।

श्‍वेता

Puja Niyam

तुलसी विवाह की पूजन सामग्री और विधि